Prepared by the Office of Social and Economic Development Baha'i International Community
विकास के क्षेत्र में बहाई प्रयासों का उद्देश्य, जीवन के सभी क्षेत्रों के व्यक्तियों के सामाजिक तथा भौतिक कल्याण का उन्नयन करना है, उनके विश्वास और उनकी पृष्ठभूमि चाहे जो हो। ऐसे प्रयासों के पीछे मानवता की सेवा करने की कामना और रचनात्मक सामाजिक परिवर्तन हेतु योगदान करने की प्रेरणा होती है। संयुक्त रूप में वे मानव उद्योग के विभिन्न क्षेत्रों में संचित ज्ञान सहित बहाउल्लाह की शिक्षाओं के सामाजिक यथार्थ के परिप्रेक्ष्य में कार्य-व्यवहार से सम्बन्धित ज्ञान की विकसित होती प्रक्रिया के द्योतक हैं। सामाजिक कार्य का निष्पादन इस विश्वास के साथ होता है कि हर आबादी को अपने स्वयं के प्रगति-पथ को निर्दिष्ट करने का अधिकार है। समन्वय, न्याय तथा समृद्धि जैसे सिद्धान्तों की विशेषता से युक्त एक नये समाज की संरचना में वस्तुतः प्रत्येक जनसमुदाय एवं राष्ट्र को महत्वपूर्ण योगदान करना होता है।
यह पुस्तिका, स्थानीय स्तर से वैश्विक स्तर तक के विकास के बारे में सीखने की प्रवहमान प्रक्रिया का वर्णन करती है। बहाई सामाजिक एवं आर्थिक विकास को किस प्रकार व्यवहार में लाया जा रहा है इसका एक दिग्दर्शन यह प्रस्तुत करती है। पुस्तिका के प्रारम्भिक अनुभागों में कुछ प्रमुख अवधारणाओं की संक्षिप्त चर्चा की गई है जो विकास के क्षेत्र की बहाई गतिविधियों का मार्गदर्शन करती हैं। ये अनुभाग उस उभरते प्रवेशमार्ग के कुछ तत्वों का विवरण भी प्रस्तुत करते हैं जिसे समस्त विश्व में अंगीकार और अनुभव के अनुसार परिष्कृत किया जा रहा है।
For privacy concerns, please view our Privacy Policy
Send as free online greeting card
Email a Friend
Manage Wishlist