पिछले सौ सालों में अनेक लोगों ने अब्दुल बहा के विषय में कहानियाँ लिखी और सुनाई हैं। वास्तव में यह एक आशीर्वाद ही है कि अब्दुल बहा के जीवन के विषय में हम जानते हैं क्योंकि वह बहाउल्लाह की शिक्षाओं के सम्पूर्ण उदाहरण हैं और उनके जीवन जीने का तरीका सभी के लिए अनुकरण करने के योग्य है। आने वाली पीढ़ियाँ उन दूरदृष्टि रखने वाले लोगों के प्रति शाश्वत रूप से कृतज्ञ होंगी जिन्होंने आने वाले समय के लिए ऐसा अनमोल उपहार छोड़ा है।
इस संकलन में जो कहानियाँ दी गई हैं वे अब्दुल बहा के विषय में नहीं हैं बल्कि स्वयं अब्दुल बहा द्वारा लिखी और कही गई हैं। अपनी लेखनी और अपने वक्तव्यों में चाहे वे औपचारिक हों या अनौपचारिक, अब्दुल बहा अपने पाठकों या श्रोताओं के समक्ष प्रभुधर्म के सिद्धांतों की व्याख्या करने के लिए, उनका कुछ ऐतिहासिक और धार्मिक लोगों और घटनाओं से परिचय कराने के लिए, प्रभुधर्म के शत्रुओं की कारगुजारियों के प्रति सावधान करने के लिए, कुछ प्रारम्भिक अनुयायियों के संत समान जीवन का परिचय देने और उनके मनोरंजन के लिए कहानियों का उपयोग करते थे। हालाँकि उनकी लेखनी और भाषणों से अलग कुछ कहानियाँ ठीक वही संदेश नहीं देती हैं जिसके लिये वे मूल रूप से कही गई थीं। कुछ कहानी उन्होंने मित्रों को एक दूसरे के शिक्षण कार्य में सहयोग और सहायता करने के लिए सुनाई थीं। उनके वक्तव्य से ली गई कुछ कहानियाँ इस संदेश को देने में असफल हैं और सिर्फ रोचक घटना के विषय में बताती हैं। इस प्रभाव को कम करने के लिए कुछ कहानियों के अंत में अब्दुल-बहा की चर्चा का छोटा-सा विवरण जोड़ा गया है।
For privacy concerns, please view our Privacy Policy
Send as free online greeting card
Email a Friend
Manage Wishlist