Volume 1
पुस्तक के विषय में
आस्था का स्रोत तभी तक दिखता है, जब तक किसी जाति में ये सामर्थ्य बना हुआ है कि यह प्रक्रिया उसमें हम सकती है जब तक कोई संस्कृति अपने परिवेश के साथ अपना एक जीवंत संबंध अपने सिंचित अनुभव के आधार पर बना सकती है, तभी तक वह संस्कृति जीवित संस्कृति होती है, नहीं तो वह मर गई होती है। हमें बार-बार मुड़कर पूछना चाहिए कि हम किस संस्कृति में जी रहे हैं, अगर उसमे जी रहे हैं तो वह एक जीवित संस्कृति है या कि एक मरी हुई संस्कृति है। क्या वह केवल वही चीज है जिसका उल्लेख करते हुए हम कह सकते हैं कि यह प्राचीन संस्कृति थी, यह कुछ हजार बरस पहले थी, कितने हजार बरस पहले यह हमें नहीं मालूम, कुछ हजार बरस पहले थी लेकिन आज नहीं है।
अज्ञेय (1911-1987) : कुशीनगर (देवरिया) में सन् 1911 में जन्म। पहले बारह वर्ष की शिक्षा पिता (डॉ. हीरानंद शास्त्री) की देख-रेख में घर पर ही हुई। आगे की पढ़ाई मद्रास और लाहौर में। एम. ए. अंग्रेजी में प्रवेश किंतु तभी देश की आजादी के लिए एक गुप्त क्रांतिकारी संगठन में शामिल हुए। जिसके कारण शिक्षा में बाधा तथा सन् 1930 में बम बनाने के आरोप में गिरफ्तारी। जेल में रहकर 'चिंता' और 'शेखर : एक जीवनी' की रचना। क्रमश: सन् 1936-37 में 'सैनिक','विशाल भारत' का संपादन। सन् 1943 से 1946 तक ब्रिटिश सेना में भर्ती। सन् 1947-1950 तक ऑल इंडिया रेड़ियों में कार्य। सन् 1943 में 'तार सप्तक' का प्रवर्तन और संपादन। क्रमश: दूसरे, तीसरे, चौथे सप्तक का संपादन। 'प्रतीक', 'दिनमान', 'नवभारत टाइम्स', 'वाक्', 'एवरीमैन्स' पत्र-पत्रिकाओं के संपादन से पत्रकारिता में नए प्रतिमानों की सृष्टि।
देश-विदेश की अनेक यात्राएँ। भारतीय सभ्यता की सूक्ष्म पहचान और पकड़। विदेश में भारतीय साहित्य और संस्कृति का अध्यापन। कई राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय सम्मानों से सम्मानित, जिनमें 'भारतीय ज्ञानपीठ' सन् 1979 यूगोस्लविया का अंतर्राष्ट्रीय कविता सम्मान 'गोल्डन रीथ' सन् 1983 भी शामिल। सन् 1980 से वत्सल निधि के संस्थापन और संचालन के माध्यम से साहित्य और संस्कृति के बोध निर्माण में कई नए प्रयोग।
अब तक उन्नीस काव्य-संग्रह, एक गीति-नाटक, छह उपन्यास, छह कहानी-संग्रह, चार यात्रा संस्मरण, नौ निबंध-संग्रह आदि अनेक कृतियाँ प्रकाशित।
प्रकाशकीय
सच्चिदानंद हीरानंद वात्स्यायन 'अज्ञेय' भारतीय साहित्य में युग-प्रवर्त्तक रचनाकार और चिंतक हैं । वे कवि, कथाकार, नाटककार, निबंधकार, यात्रा-संस्मरण लेखक, प्रख्यात पत्रकार, अनुवादक, संपादक, यात्राशिविरों, सभा-गोष्ठियों व्याख्यानमालाओं के आयोजकों में शीर्षस्थ व्यक्तित्व रहे हैं। भारतीय साहित्य में अज्ञेय का व्यक्तित्व यदि किसी व्यक्तित्व से तुलनीय है तो केवल रवींद्रनाथ टैगोर से । भारतीय सांस्कृतिक नवजागरण, स्वाधीनता-संग्राम की चेतना के क्रांतिकारी नायक अज्ञेय जी का व्यक्तित्व खंड-खंड न होकर अखंड है । रचना-कर्म में नए से नए प्रयोग करने के लिए वे सदैव याद किए जाएँगे । अज्ञेय जी जीवन का सबसे बड़ा मूल्य-'स्वाधीनता' को मानते रहे हैं ।
पचास वर्ष से अधिक समय तक हिंदी-काव्य-जगत पर छाए रहकर भी वह परंपरा से बिना नाता तोड़े नए चिंतन को आत्मसात करते हुए युवतर-पीढ़ी के लिए एक चुनौती बने रह सके । यह हर नए लेखक के लिए समझने की बात है । परंपरा के भीतर नए प्रयोग करते हुए कैसे आधुनिक रहा जा सकता है, इसका उदाहरण उनका संपूर्ण रचना-कर्म है । अज्ञेय जी का चिंतन बुद्धि की मुक्तावस्था है । भारतीय आधुनिकता है । उनका स्वाधीनता-बोध गौरव-बोध से अनुप्राणित था जिसके सांस्कृतिक-राजनीतिक आयाम इतने व्यापक थे कि उसमें इतिहास-पुराण, कला-दर्शन, संस्कृति-साहित्य सब समा जाते थे । अज्ञेय जी अपने अभिभाषणो-लेखों-निबधों में अलीकी चिंतक हैं । हमें विश्वास है कि अज्ञेय जी के नए सर्जनात्मक चिंतन से साक्षात्कार करानेवाले अभिभाषणों का यह संकलन पाठकों के लिए उपयोगी सिद्ध होगा ।
क्रम-सूची
1
पुरोवाक्
11
2
आधुनिक हिंदी उपन्यास की सामाजिक पृष्ठभूमि और दृष्टि
13
3
लेखक की स्थिति
33
4
संस्कृतियाँ मूल्यों की सृष्टि करती हैं
42
5
शिक्षा, संस्कार और राजनीति
48
6
शिक्षा और गंभीर उत्तरदायित्व का बोध
54
7
शिक्षा और समाज-संस्कृति
62
8
उच्च शिक्षा : स्वरूप और समस्याएँ
70
9
साहित्य और संप्रेषण : स्वाधीन कर्तृत्व का ऊर्जा स्रोत
82
10
व्यक्ति और व्यवस्था
89
भारतीय साहित्य
114
12
साहित्य रचना और साहित्यकार
126
संस्कृति की चेतना
131
14
विवेक और आज की शिक्षा-पद्धति
150
15
साहित्य और अन्य विद्याएँ
158
16
आँखों देखी और कागद लेखी
167
17
बाल-जगत की देहरी पर
185
18
अकादेमियाँ क्या करें?
202
19
आज के भारतीय समाज में लेखक
212
20
काल का डमरू-नाद
220
21
समकालीन कविता की दशा
232
22
भारतीय साहित्य : तुल्नात्मक दृष्टि
244
23
इतिहास, संप्रदाय और सरकार
253
24
आस्था के स्रोत (प्रथम व्याख्यान) और साहित्य एवं सांस्कृतिक
मूल्य (द्वितीय आख्यान)
259
25
साहित्य, संस्कृति और समाज परिवर्तन की प्रक्रिया
293
26
कलाओं की बुनियाद : संप्रेषण
309
27
समृति के परिदृश्य
313
परिशिष्ट
(क) अज्ञेय का जीवन-वृत्त
340
(ख) कृतित्व
345
(ग) सहायक सामग्री
350
Volume 2
यदि आप आधुनिक हिंदी साहित्य की प्रगति से तनिक-सा भी परिचय रखते हैं, तब आपने अनेकों बार पढ़ा या सुना होगा कि हिंदी आश्चर्यजनक उन्नति कर रही है, कि उसकने भारत की अन्य सभी भाषाओं को पछाड़ दिया हैं, कि हिंदी साहित्य-कम-से-कम उसक कुछ अंग-संसार के साहित्य में अपना विशेष स्थान रखते हैं। जब से साहित्य की समस्या भाषा-अर्थात् 'राष्ट्रभाषा'-के विवाद के साथ उलझ गई है, तब से इस ढंग की गर्वोक्तियाँ विशेष रूप से सुनी जाने लगी हैं। निस्संदेह ऐसे 'रोने दार्शनिक' भी हैं, जो प्रत्येक नई बात में हिंदी का ह्रास ही देखते हैं-और राष्ट्रभाषा की चर्चा चलने के समय से तो ऐसे समय-असमय खतरे की घंटी बजाने वालों की संख्या अनगिनत हो गई है-लेकिन इन गर्वोक्तियों से आप सभी परिचित होंगे, ऐसा मेरा विश्वास है।
क्या आपने कभी इनकी पड़ताल करने का यत्न या विचार किया है? क्या ये पूर्णतया सच्ची हैं? यदि इनमें आंशिक सत्य है तो कितना, और क्या? यदि हमारी प्रगति विशेष लीकों में पड़ रही है तो किनमें और कैसे?
अज्ञेय (1911-1987): कुशीनगर (देवरिया) में सन् 1911 में जन्म। पहले बारह वर्ष की शिक्षा पिता (डॉ. हीरानंद शास्त्री) की देख-रेख में घर पर ही हुई। आगे की पढ़ाई मद्रास और लाहौर में। एम. ए. अंग्रेजी में प्रवेश किंतु तभी देश की आजादी के लिए एक गुप्त क्रांतिकारी संगठन में शामिल हुए। जिसके कारण शिक्षा में बाधा तथा सन् 1930 में बम बनाने के आरोप में गिरफ्तारी। जेल में रहकर 'चिंता' और 'शेखर : एक जीवनी' की रचना। क्रमश: सन् 1936-37 में 'सैनिक','विशाल भारत' का संपादन। सन् 1943 से 1946 तक ब्रिटिश सेना में भर्ती। सन् 1947-1950 तक ऑल इंडिया रेड़ियों में कार्य। सन् 1943 में 'तार सप्तक' का प्रवर्तन और संपादन। क्रमश: दूसरे, तीसरे, चौथे सप्तक का संपादन। 'प्रतीक', 'दिनमान', 'नवभारत टाइम्स', 'वाक्', 'एवरीमैन्स' पत्र-पत्रिकाओं के संपादन से पत्रकारिता में नए प्रतिमानों की सृष्टि।
अब तक उन्नीस काव्य-संग्रह, एक गीति-नाटक, छह उपन्यास, छह कहानी-संग्रह, चार यात्रा-संस्मरण, नौ निबंध-संग्रह आदि अनेक कृतियाँ प्रकाशित।
अज्ञेय के जन्म शताब्दी वर्ष में 'सस्ता साहित्य मंडल' द्वारा उनके अनुपलब्ध साहित्य को आम पाठक के लिए सुलभ कराने का कार्य किया जा रहा है । यह कार्य इसीलिए भी बहुत महत्त्वपूर्ण है कि अज्ञेय के सृजन-चिंतन में हमारा परंपरा के पुरखे बोलते मिलते हैं। परंपरा को विकृत किए बिना परंपरा के भीतर नए प्रयोग करते हुए कैसे आधुनिक रहा जा सकता है-यह बात अज्ञेय जी से सीखने की है । भारतीय स्वाधीनता आदोलन के अद्भुत जीवट वाले योद्धा रचनाकार अज्ञेय के नए रचना-तर्क को आज समझने की जरूरत है। परंपरागत रूढ़िवाद, रीतिवाद, कलावाद से लड़ते हुए अज्ञेय नए हिंदी साहित्य को स्वातंत्र्योतर युग में नया मोड़ देते हैं। एक ऐसा मोड़ जिस पर आज की पीढ़ी गर्व कर रही है। अपने समय में घोर-विवादास्पद अज्ञेय आज विरोधियों के लिए श्रद्धा के पात्र हो गए हैं । यह उनकी बहुत बड़ी विजय है । सभी ओर से यह ध्वनियाँ फूट रही हैं कि हिंदी के नए सृजन-चिंतन की असाध्य वीणा अज्ञेय के हाथों ही बजी है। वे ही उसके शिष्य साधक हैं ।
अज्ञेय द्वारा रचित, संपादित कई महत्त्वपूर्ण पुस्तकों के प्रकाशन को लेकर 'सस्ता साहित्य मंडल' गर्व और गौरव का अनुभव कर रहा है । इसी गौरवपूर्ण परंपरा में अब तक कई प्रकाशित-अप्रकाशित अभिभाषणों को दो भागों में प्रकाशित किया जा रहा है । इस अभिभाषणों की मौलिक अंतर्वस्तु से हिंदी का नया काव्यशास्त्र निर्मित करने वालों को बहुत बड़ा खजाना मिल जाएगा । देश-विदेश से तमाम नया माल लाकर अज्ञेय ने हिंदी के चिंतन को, निबंध साहित्य को समृद्ध किया है । शायद ही किसी रचनाकार, संपादक, पत्रकार ने अपने समय में साहित्य-कला-संस्कृति, समाज, राजनीति, मिथक, काल-चिंतन को लेकर इतने बुनियादी प्रश्नों को उठाया हो, जितना अज्ञेय ने। उनका कथन है' इसलिए मैं कवि हूँ आधुनिक हूँ नया हूँ' हर तरह से अपनी सार्थकता सिद्ध कर रहा है । अज्ञेय जी के ये अभिभाषण भारतीय भाषा-साहित्य-संस्कृति की अविच्छिन्न परंपरा को समझने में सहायक सिद्ध होंगे । इस विश्वास के साथ इन अभिभाषणों को आपके हाथों में सौंपना चाहता हूँ ।
09
शब्द, मौन, अस्तित्व
मानव:प्रतीक-स्रष्टा
छंद-बोध: आधुनिक स्थितियाँ
कविता : श्रव्य से पठ्य तक
37
भारतीय लेखक और राज्याश्रय
51
लेखक और राज्य
भारतीयता का एक सरकारी चेहरा
68
आत्मकथा, जीवनी और संस्मरण
78
शिक्षा और जाति-विचार
87
हमारे समाज में नारी
94
लेखक और परिवेश
103
विराट का संस्पर्श
115
आलोचना है आलोचक हैं आलोक चाहिए
123
कवि-कर्म : परिधि, माध्यम, मर्यादा
134
मिथक
147
सभ्यता का संकट
जो मारे नहीं गए वे भी चुप हैं
173
प्रासंगिकता की कसौटी
176
सांस्कृतिक समग्रता : भाषिक वैविध्य
183
संस्कृति और परिस्थिति
190
परिस्थिति और साहित्यकार
200
217
222
227
Hindu (हिंदू धर्म) (12711)
Tantra (तन्त्र) (1023)
Vedas (वेद) (707)
Ayurveda (आयुर्वेद) (1906)
Chaukhamba | चौखंबा (3360)
Jyotish (ज्योतिष) (1466)
Yoga (योग) (1096)
Ramayana (रामायण) (1383)
Gita Press (गीता प्रेस) (733)
Sahitya (साहित्य) (23197)
History (इतिहास) (8267)
Philosophy (दर्शन) (3395)
Santvani (सन्त वाणी) (2590)
Vedanta (वेदांत) (120)
Send as free online greeting card
Email a Friend
Manage Wishlist