जीवन का उत्खनन आवश्यक है कि आत्मा पर चड़ी धूल-मिट्टी छिटकाकर देखना मानवीय कर्त्तव्य । यदि कोई जाति अथवा वर्ग दुराग्रह पाल ले तो समाज का दबा-छिटका वह अंग नहीं दिखता और न दिखाने का भी प्रयास रहता है। उत्खनन वहाँ भी घटित है। हटात् मृतप्राय जनजीवन निज संचित शक्तियों के बल विरोध-बाधाओं को चीरता बाहर निकल जाता है। हवा-पानी, धरती-सूरज, फरबी-पेड़ों पर उसका भी अधिकार बंधुत्व है।
'सर्पों का चंदन-वन' लेखिका का दूसरा उपन्यास है। यहाँ प्रगति-उन्नति के द्वारा इतिहास में झाँकने का प्रयास है। अतीत का आदर अतीत-जीवी बनना नहीं, नींव-निर्माण में होम होने वाले उत्पादनों की पूछ-परख है। समाज अपना भी आंकलन करता नहीं।
चंदन-वन में सर्पों की उपस्थिति को अस्वीकार नहीं किया जा सकता, किंतु सत्य तो उसका चंदनत्व ही है। यही शुभ है।
पल-प्रतिपल की यात्रा इतिहास को स्वयं में उतारना है। स्वतः अतीत वन जाना है वर्तमान के अतीत बनने की सतत प्रक्रिया ।
अतीत का निर्माण तटस्थ, निरपेक्ष, अवशिष्ट तथा अतिरिक्त का सम्मिलन नहीं कि कंधों से बोझ उतारने का बोध हो। वह जीवंत एवं स्पंदनशील मानवीय श्वास-प्रश्वासों की श्रृंखला ठहरी कि अवसरानुकूल वे एक दूसरे के आमने-सामने आ खड़े हो। इसलिए वह साक्ष्य-रूप अस्तित्व रखता है।
अतीत-उत्खनन वर्तमानजीवी मानव जाति के लिए बाध्यता भले न हो और तनिक शीश उठा चलती आधुनिक पीढ़ी का अतिआत्मविश्वास उसे मान लेने का साधन जुटा रही कि मुड़कर अथवा ठहरकर देखने की आवश्यकता भी क्यों हो? फिर भी समय-संदर्भ पैरों के अश्व की लगामें हठात् खींचता है। ललाट की त्यौरियों और विस्तारित आँखों के समक्ष विकास के हाथों अवशिष्ट तथा उपेक्षित पल-मालिकाएँ चट्टान बन आ खड़ी होती हैं।
अतीत को दुर्बल न माना जाए। यह क्या अधिकार का आवेग नहीं कि वे सामूहिक-समग्र बल लगा काल-धरा का सीना चीर बाहर निकल आए? तब मान लेना चाहिए कि कहीं कुछ अलीक असंतुलित घटित हो रहा। विकास-धुरी किंचित् स्खलित है। घटित काल अथवा बीता जीवन उदाहरण-रूप एवं साक्ष्य-रूप आए तो यह वरदान भी है और शिक्षा भी। भविष्य निर्धारण का यह एक सुयोग मान लिया जाए।
जीवन का उत्खनन आवश्यक है कि आत्मा पर चढ़ी धूल-मिट्टी छिटकाकर देखना मानवीय कर्त्तव्य। यदि कोई जाति अथवा वर्ग दुराग्रह पाल ले तो समाज का दबा-छिटका वह अंग नहीं दिखता और न दिखाने का भी प्रयास रहता है। उत्खनन वहाँ भी घटित है। हठात् मृतप्राय जनजीवन निज संचित शक्तियों के बल विरोध-बाधाओं को चीरता बाहर निकल आता है। हवा-पानी, धरती-सूरज, पाखी-पेड़ों पर उसका भी अधिकार और बंधुत्व ।
वर्तमान यदि संतुलित रूप से न विकसित हो तो अतीत के गर्त में दबा-कुचला वह अंश एक दिन प्रकट होता है। विकास के पथ पर वे निज उपस्थिति अंकित कराते हैं। अतीत क्या है? वर्तमान का एक विगत अंश है।
For privacy concerns, please view our Privacy Policy
Hindu ( हिंदू धर्म ) (12491)
Tantra ( तन्त्र ) (986)
Vedas ( वेद ) (705)
Ayurveda ( आयुर्वेद ) (1890)
Chaukhamba | चौखंबा (3352)
Jyotish ( ज्योतिष ) (1442)
Yoga ( योग ) (1093)
Ramayana ( रामायण ) (1389)
Gita Press ( गीता प्रेस ) (731)
Sahitya ( साहित्य ) (23031)
History ( इतिहास ) (8222)
Philosophy ( दर्शन ) (3378)
Santvani ( सन्त वाणी ) (2532)
Vedanta ( वेदांत ) (121)
Send as free online greeting card
Email a Friend
Manage Wishlist