पूरे उपन्यास में विश्वयुद्ध की छायाओं को महसूस किया जा सकता है- सनी डिक्सी शो में गोरे और अश्वेतों के बीच दंगे छिड़ गए हैं- रंगभेद, नस्लभेद की इस लड़ाई को जन्म दिया किसी और ने, और इस घृणा का भुगतान कर रहे हैं- हर ओर के साधारण लोग। साधारण लोग जिनके दिमाग भी रंग के आधार पर, नस्ल के, जाति के, धर्म के, देश के, वर्ग के आधार पर बाँट दिए गए हैं। विली- जिसके दोनों पैर काट दिए गए- ये उसके अश्वेत होने का दंड था। उसे तो इसका अहसास भी नहीं कि ये अन्याय अश्वेतों के प्रति घृणा का परिणाम है। कहा जा सकता है कि साधारण जनता के भी दो वर्ग हैं- एक वे जो अन्याय सहते और करते हुए इसे स्वाभाविक मानते हैं, दूसरे वे जिन्हें दबे- कुचले होने के बावजूद इसका अहसास तक नहीं कि वे मुक्त भी हो सकते हैं। शायद इस घुटन से मुक्ति का रास्ता मानवतावाद से ही होकर जाता है। बाकी सारे रास्ते एक अंतहीन गली में जाकर बंद हो जाते हैं पर सवाल यह कि इस राह पर कौन ले चलेगा? सब सिंगर को शायद मुक्ति के उस दूत की तरह देखते हैं जो राह दिखा सकता है लेकिन सिंगर की आत्महत्या एक झटके की तरह आती है जिसके आगे रास्ते बंद दिखाई देते हैं, फिर भी उपन्यास का अंत एक उम्मीद भरी सुबह के इंतजार में होता है, यह इसकी ताकत है।
'भाषा की औपनिवेशिक मानसिकता और इक्कीसवीं सदी में भाषा के प्रश्न' पर किताब, समाज-मनो भाषा विज्ञान पर मेजर रिसर्च प्रोजेक्ट (UGC) पूरा कर चुकी हैं। लमही, तहलका, समीक्षा, जनकृति, हिन्दी कुञ्ज, विभोम स्वर पत्रिका में एक बदचलन गाना, तवायफ, एक पीला उदास आदमी, मेरी तीन कसमें, एक कायर दास्ताँ आदि 16 कहानियाँ प्रकाशित | 2020 में प्रकाशित पुस्तक 'अम्ल-घात' में एसिड अटैक पर आधारित 'और चाँद काला हो गया' कहानी चयनित। अनेक पत्रिकाओं में आलोचनात्मक लेख प्रकाशित | भाषा और भारतीय साहित्य पर 3 पुस्तकें प्रकाशित, नाटक विषय पर पुस्तक लेखन तथा हिंदी कहानी पर पुस्तक सम्पादित । विशिष्ट शिक्षक सम्मान से 2009 में श्री एपीजे अब्दुल कलाम जी द्वारा सम्मानित । शिक्षा के क्षेत्र में कार्य करने हेतु वीनस अंतर्राष्ट्रीय स्त्री संघ द्वारा चेन्नई में सम्मानित । लौजैन विश्वविद्यालय, स्विट्जरलैंड में विजिटिंग प्रोफ़ेसर के रूप में कार्य। भाषा के दर्शन और भाषिक दर्शन, अनुवाद कार्य में विशेष रुचि अनुवाद में एम.ए. डिग्री प्राप्त और निरंतर लेखन । अनेक सम्मेलनों में भागीदारी तथा विशिष्ट वक्ता के रूप में आमंत्रित ।
For privacy concerns, please view our Privacy Policy
Hindu ( हिंदू धर्म ) (12491)
Tantra ( तन्त्र ) (986)
Vedas ( वेद ) (705)
Ayurveda ( आयुर्वेद ) (1890)
Chaukhamba | चौखंबा (3352)
Jyotish ( ज्योतिष ) (1442)
Yoga ( योग ) (1093)
Ramayana ( रामायण ) (1389)
Gita Press ( गीता प्रेस ) (731)
Sahitya ( साहित्य ) (23031)
History ( इतिहास ) (8222)
Philosophy ( दर्शन ) (3378)
Santvani ( सन्त वाणी ) (2532)
Vedanta ( वेदांत ) (121)
Send as free online greeting card
Email a Friend
Manage Wishlist