पुस्तक के विषय में
यंत्रों के बारे में ऐसा विश्वास किया जाता है की यह डिवॉन के साक्षात् विग्रह होते है, डिवॉन का स्वरुप है और अनेक विद्वानो द्वारा इन्हें साक्षात् देव ही मन गया है | इसलिए असंख्यक साधक आओनी कामनाओं को पूरा करने के लिए अथवा संकट कष्टो से मुक्ति प्राप्त करने के लिए यंत्रों की पूजा साधना करते है | इनमे से कुछ साधकों को वांच्छित लाभ की प्राप्ति नही होती है | ऐसे साधक यह समझते है की यंत्रों को पूजा स्थल में स्थान देने मात्र से ही वे अपना प्रभाव देने लगते है अथवा यंत्र के समक्ष कुछ मंत्र जप करने से वे सिद्ध हो जायेंगे | वास्तव में ऐसा नही है | जब हम यंत्रों को साक्षात् देव मानते है तब अपने पूजा स्थल में पूर्ण विधि विधान से स्थान देना आवश्यक होता है | ईश्वर हमारी पूजा से और पूजा के समय हमारी भावनाओं के आधार पर फल प्रदान करते है | इसलिए आवश्यक है की यंत्रों को पूजा स्थल में स्थान देने से पूर्व साधक को इसके विधि विधान की पूर्ण जानकारी हो |
यंत्र शक्ति के चमत्कारी उपाय पुस्तक में विभिन्न यंत्रों की पूजा साधना एवं विधि विधान के बारे में विस्तार से बताया गया है | यह विधि विधान इतना सरल एवं सरस है की जब आप बताई गयी विधि से यंत्र को अपने पूजा स्थल में स्थान देते है तो आपकी कामनाओं की पूर्ति होगी तथा जो समस्याएं उत्पन्न हो रही है, उनसे भी मुक्ति प्राप्त होगी |
Send as free online greeting card
Email a Friend
Manage Wishlist