एक्यूप्रेशर शोध प्रशिक्षण एवं उपचार संस्थान (ASPEUS), प्रयागराज की 25 वर्षों की यात्रा में श्रद्धेय (स्व.) माता प्रसाद जी खेमका के नेतृत्व में एक्यूप्रेशर (Non invasive acupuncture)) की त्रिपथगा (TCM, Dr. Voll एवं Ayurvedic Acu) में खेमका जी का योगदान सर्वविदित है। महर्षि तुल्य मनीषी के जिह्वा पर सरस्वती का वास किसी से छिपा नहीं है। स्वास्थ्य के क्षेत्र में आन्दोलन के सूत्रधार खेमका जी ने 22 वर्षों पूर्व चायनीज एक्यूप्रेशर से संबंधित साहित्य 24 खण्डों में सृजन की बात उन्होंने कही थी। अपने महाप्रयाण से पूर्व 2 वर्षों पहले ही 10,000 पृष्ठों से अधिक का 'A TREATISE ON ACUPRESSURE, ACUPUNCTURE' 24 खण्डों में एक्यू परिवार को धरोहर के रूप में विशाल निधि दी है। यह उनके देवत्व एवं विस्मयकारी व्यक्तित्व का अप्रतिम उदाहरण है।
उनके द्वारा विभिन्न Acute and Chronic रोगों के उपचार प्रबन्ध से रोगों से आक्रान्त मानवता को EASE OF LIVING का संदेश दिया है।
उपचार प्रबंधों के प्रयोग से रोगियों के लिए परिणामों का संकलन उपचारकों द्वारा 'रोग प्रकरण' का संकलन किया गया है, जिसे 'TCM CASE MANUAL' के रूप में श्रृंखलाबद्ध साहित्य निर्माण (Book Section) एवं अनुसंधान प्रकोष्ठ की उपाध्यक्षा विदुषी सुश्री पारूल अग्रवाल एवं टीम द्वारा निरन्तर प्रकाशित करके श्रद्धेय की उपस्थिति की अनुभूति कराने का संकल्प लिया है। प्रस्तुत Case Manual इस श्रृंखला की पहली कड़ी है।
Acupuncture & Acupressure (204)
Gem Therapy (23)
Homeopathy (505)
Massage (22)
Naturopathy (430)
Original Texts (223)
Reiki (60)
Therapy & Treatment (165)
Tibetan Healing (134)
Yoga (41)
हिन्दी (1129)
Ayurveda (3040)
Send as free online greeting card
Email a Friend
Manage Wishlist