भवन भले ही विशाल हो, लेकिन वह बनता है छोटी-छोटी ईंटों से ही। जिंदगी में भी बड़ापन छोटी-छोटी बातों से ही आता है। यह पुस्तक आपको जिंदगी की इन्हीं छोटी-छोटी बातों से रूबरू कराएगी।
हमारी सबसे पहली कोशिश यह रहती है कि हम अपने दुःखों से छुटकारा पाएं। जब यह हो जाता है, तो हम लग जाते हैं अपने लिए सुखों को जुटाने में। जैसे ही सुख भी जुट जाते हैं, तो महसूस होता है कि कुछ और चाहिए। इस और चाहिए का ही नाम है- आनंद। यह पुस्तक आपको वह रास्ता दिखाएगी, जिस पर चलकर आप यहाँ तक पहुँच सकते हैं।
जिंदगी कोई भारी भरकम बोझ नहीं है, जिसे जबरदस्ती ढोया जाए। लेकिन ज्यादातर लोगों को यह बोझ लगती है, क्योंकि वे इसे ऐसा ही समझते हैं। यह किताब आपकी इस गलत समझ को दुरस्त करके आपकी जिंदगी को आपके लिए रुई की तरह हल्का और मुलायम बनाने में आपकी मदद करेगी।
हमें अपना चेहरा तब तक नहीं दिखता, जब तक कि उसके सामने आइना न लाया जाए। आप बस यूँ मानकर चलें कि यह किताब, जो इस वक्त आपके हाथों में है, दरअसल किताब कि शक्ल में एक आइना ही है। इसमें झाँककर आप अपनी शक्ल की, यानी कि अपनी समस्याओं की सही-सही शिनाख्त कर सकेंगे, और उनके हल भी तलाश सकेंगे।
सन् 1983 में अखिल भारतीय प्रतियोगी परीक्षा में सफल होने के बाद डॉ. विजय अग्रवाल केन्द्र सरकार के विभिन्न विभागों में नियुक्ति के साथ-साथ लगभग 10 वर्षों तक पूर्व राष्ट्रपति/उपराष्ट्रपति स्व. डॉ. शंकरदयाल शर्मा के निजी सचिव रहे। विभिन्न पत्र-पत्रिकाओं में अनेक लेखों के साथ-साथ साहित्य, सिनेमा, संस्कृति, भाषा एवं अन्य विषयों पर आपकी लगभग 90 पुस्तकें प्रकाशित हो चुकी हैं। व्यापार, अध्यापन, प्रशासन तथा देश के साथ-साथ विश्व के 20 देशों की यात्रा ने आपके अनुभव-जगत को व्यापक बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है।
बेस्ट सेलर पुस्तकों 'समय आपकी मुट्ठी में' और 'सदा सफल हनुमान' के लेखक डॉ. विजय अग्रवाल जीवन-प्रबंधन के विशेषज्ञ हैं।
इसके साथ ही लेखक के कार्यक्रम 'सदा सफल हनुमान' एवं 'मंथन के मोती' ज़ी-जागरण तथा जी-न्यूज पर प्रसारित होते हैं।
For privacy concerns, please view our Privacy Policy
Hindu (हिंदू धर्म) (12543)
Tantra ( तन्त्र ) (996)
Vedas ( वेद ) (708)
Ayurveda (आयुर्वेद) (1901)
Chaukhamba | चौखंबा (3354)
Jyotish (ज्योतिष) (1450)
Yoga (योग) (1100)
Ramayana (रामायण) (1391)
Gita Press (गीता प्रेस) (731)
Sahitya (साहित्य) (23137)
History (इतिहास) (8251)
Philosophy (दर्शन) (3392)
Santvani (सन्त वाणी) (2555)
Vedanta ( वेदांत ) (120)
Send as free online greeting card
Email a Friend
Manage Wishlist