निवेदन
अंग्रेज़ी भाषा से अपरिचित व्यक्ति कोई न होगा। अंग्रेज़ी केवल इंग्लैड की ही भाषा नहीं है, अपितु अमेरिका एवं अस्ट्रेलिया भूखण्डों की भी भाषा है। विश्व में कोई ऐसा देश नहीं है जहाँ अंग्रेज़ी का प्रचलन न हो।
अंग्रेज़ी भाषा भारत की सरकारी भाषा के रूप में सौ साल से अधिक काल तक रह चुकी है, अब भी है। भारत के स्कूलों में अब भी अंग्रज़ी की पढ़ाई जाती है। उसे छोड़ना अब कठिन सा हो गया है। अंग्रज़ी माध्यम स्कूलों में अपने बच्चों को छोडना कुलीनता का लक्षण माना जाता है । समाज के निम्न वर्ग से ले कर उच्च वर्ग तक के सभी प्रकार के लोगों के मुँह से अंग्रेज़ी के दो चार शब्द निकले बिना दिन नहीं कटता। अंग्रेजी के दो चार वाक्य कहना लोग अपना गौरव मानतें हैं।
लोगों के मन में और थोडी अंग्रेज़ी सीख जाने की उत्कंठा 'दिनो दिन बढती आ रही है। उन की अभिरूचि क्षमता, अवकाश इन्यादियों को ध्यान में रख कर नवीनतम एवं सरलतम प्रणाली में इस पुस्तक को लिख कर पाठकों के सम्मुख प्रस्तुत करने में बडा आनन्द हो रहा है।
घूम घूम कर फल, तरक़ारियाँ आदि बेचने वाले फेरीवाले, छोटी-बडी दूकानों में काम करनेवाले, समझ की शक्ति के अभाव में अंग्रेज़ी के कच्चे विद्यार्थी, विद्यार्थी जीवनको खेल मजाक में गवा कर अब तरसने वाले नवयुवक, बच्चों को पढ़ाने-लिखाने मे उत्सुक गृहिणी, बच्चों को अंग्रेज़ी में बोलते देख स्वयं भी बोलने के लिए प्रयत्नशील बूढे आदि सब के सब इस पुस्तक से आशा से अधिक लाभ उठा सकते हैं।
अपनी शैली कै अनुसार इसे सात अगों में लिखा गया है। पहले भाग में अंग्रेजी के अक्षरों का ज्ञान कराया गया है । उस के उच्चारण में और शब्दों को पढने में जो कठिनाइयाँ होती हैं उन्हे उगम व सुबोध बनाने के लिए कुछ ऐसे नियमित पाठ दिये गये हैं, जिन का अध्ययन कर लेने पर पाठक किसी भी अंग्रेजी के शब्द को सरलता पूर्वक पढ सकेगा । प्रत्येक अक्षर व शब्द का उच्चारण तथा हिन्दी तात्पर्य भी दिये गये हैं।
दूसरे भाग में ऐसे अनेक शब्द उच्चारण एवं अर्थ के साथ दिये गये हैं, जो प्रतिदिन के व्यवहार में आते ही रहते हैं।
तीसरे भाग में नित्य जीवन में प्रयोगित होने वाले छोटे छोटे वाक्य सोच्चारण और सार्थ दिये गये हैं। पाठक इन्हे पढ कर वाक्य की बनावट जान सकते हैं ।
चोथा भाग वाक्य रचना यानि व्याकरण से सम्बन्धित है । इस में अग्रेजी के शुद्ध वाक्यों को लिखने और बोलने का अभ्यास दिलाने के उद्देश्य से व्याकरण के आधार पर वाक्य दिये गये है तथा जहाँ आवश्यक हो वहाँ पाठ के नीचे व्याकरण सम्बन्धी टिप्पणी दी गयी है । व्याकरण में अभिरुचि रखने वाले इस से अंग्रेजी के व्याकरण का ज्ञान प्रास कर सकते हैं।
पाँचवा भाग अंग्रेजी को जल्दी-जल्दी पढ कर अर्थ समझने की क्षमता बढाने के लिए है। इसलिए कुछ ऐसे छोटे छोटे लेख कहानियाँ आदि दिये गये हैं, जो पाठकों को पहले ही मालूम है। पाठकों की सुविधा के लिए अंग्रेजी के नीचे उस का उच्चारण तथा उस के नीचे हिन्दी दी गयी हैं। पाठक उच्चारण के अंश पर स्थान दिये बिना ही पढने का प्रयास करें।
छठे भाग में पुन : 'वाक्य रचना याने व्याकरण के आधार पर वाक्य तथा अर्थ दिये गये हैं। पाठ के नीचे व्याकरणिक टिप्पणी भी दी गयी है। पाठकों में स्वयं ही पढते जाने की अभिरुचि पैदा कराने के अभिप्राय से यहाँ उच्चारण नहीं दिया गया है। ऐसे बहुत से पाठक हैं जो व्याकरण के नाम से ही डरते हैं । इसलिए पाठो के शीर्षक संज्ञा, सर्वनाम, कारक, क्रिया, विशेषण आदि न दें, उन को सूचित करने वाले शब्द याने लड़का, वह, लडके को, किया, अच्छा लड़का आदि दिये गये हैं। अन्त में मुहावरे तथा कहावतें भी दी गयी हैं।
अन्तिम भाग में कुछ आवश्यक पत्र, तार बातचीत आदि दिये गये है । आखिर में कुछ कहानियाँ तथा कथांश भी दिये गये है, जिन को पड़ते पढ़ते पाठकों को न केवल मनोरंजन ही होगा, आपितु आत्मविश्वास भी होगा।
विश्वास करता हूँ कि पाठक इस से बहुत फ़ायदा उठाएँगे, विशेष कर हाई स्कूल के विद्यार्थी-विद्यार्थियाँ । यदि कहीं कुछ सन्देह हो अथवा कोई सुझाव हो तो निःसंकोच हमें लिखें।
अन्त में इस पुस्तक को लिख कर पुस्तक के रूप में लाने में जो लोग सहायक रहे, उन सभी को मेरे हार्दिक धन्यवाद हैं।
विषय-सूची
1
2
प्रकाशक का वक्तव्य
4
3
अंग्रेजी के अक्षरों के लिखने की विधि
5
पहला भाग (अक्षर)
वर्णमाला
9
एक शब्दांश वाले शब्द
11
6
दो शब्दांश वाले शब्द
13
7
तीन शब्दांश वाले शब्द
15
8
अंग्रेजी के स्वर वर्ण तथा उन के उच्चारण
17
सम्युक स्वर वर्ण
28
दूसरा भाग (शब्द)
10
कुछ सरल शब्द
33
शरीर के अंग
41
12
सम्बन्धी
43
वृक्ष तथा उन के अवयव
45
14
ग्रहस्थी की सामाग्रियाँ
46
इमारत
48
16
पहिनने और ओढ़ने के वस्त्र
50
भोजन के पदार्थ
51
18
मसाले
53
19
तरकारियाँ
54
20
जानवर
55
21
पक्षी वर्ग
57
22
कीड़े मकोड़
58
23
फल
59
24
फूल
60
25
आभूषण
61
26
व्यवसाय
62
27
प्रकृति
64
रंग
66
29
गिनती
67
30
क्रमवाचक शब्द
69
31
सप्ताह और महीना
70
32
विशेषण
71
रोग
72
34
औजार
73
35
काल
74
36
ऋतु और जलवायु
75
37
खनिज पदार्थ
76
38
समिति
77
39
प्रकाशन
78
40
शिक्षा
डाक
80
42
उद्योग
81
कार्यालय
82
44
राष्ट्र
84
न्याय सम्बन्धी
86
तीसरा भाग (वाक्य)
दो शब्द वाले (वाक्य)
87
तीन शब्द वाले वाक्य
90
चार शब्द वाले वाक्य
92
आज्ञार्थक वाक्य
94
47
96
मेरा घर
98
49
घडी
100
इरकान में
102
पशु पक्षियों की आवाजे
104
52
परिचय
106
कुछ उपयोगी वाक्य
108
चौथा भाग - (वाक्य रचना-I व्याकरण)
56
है- था-होगा
111
नही है
118
क्या वह?
119
करता है-किया-करेगा
121
जाता है
122
जाएगा
124
गया
126
63
भूतकालिक क्रिया बनाने के नियम
128
कुछ उपयोगी सबल क्रियाएँ
130
65
A (AN) और THE
133
लड़के (को)
137
लड़के को के लिए
138
68
लड़के का
139
सकारक सर्वनाम
140
लड़का-लड़के
143
अच्छा लड़का
149
जल्दी करों
150
कह रहा है कह रहा था कर रहा होगा
153
जा रहा हैँ
154
जा रहा था
155
जा रहा होगा
156
के अन्दर
157
और-या
160
पाँचवाँ भाग (शीघ्र वाचन-कहानियाँ)
79
मातृ भूमि
161
चतुर कौआ
163
झगडे का परिणाम
166
कुत्ते की परछाई
169
83
तुम कितने सुन्दर हो
171
अन्धे का चिराग
173
85
वे खट्टे हैं
175
सालमन की समझदारी
177
उस वाणी को सुनो
179
88
वानर
180
छठा भाग (वाक्य रचना-2: व्याकरण)
89
कुछ शब्दांशों के उच्चारण
181
अनुच्चरित वर्ण
183
91
पास है-पास था-पास होगा
184
आया है- आया था- आया होगा
185
93
पास्ट पाटिसिपिल
187
सकता है-शायद हो सकता है
190
95
छोटा-सबसे छोटा
192
उत्तम - उत्तमता उत्तमतम
193
97
जाऊँ - जावें न जावै
194
करता है - किया जाता है
195
99
करना - करने के लिए
196
करके - करता हुआ - किया हुआ
197
101
वाक्य रचना के नियमों को ध्यान मे रखते हुए पढ़िए
198
विशेषण उपवाक्य
204
103
क्रिया विशेषण उपवाक्य
207
संज्ञा उपवाक्य
209
105
प्रन्यक्ष व परोक्ष कथन
211
संज्ञा प्रधान मुहावरेदार वाक्यांश
214
107
विशेषण संज्ञा वाले मुहावरेदार वाक्यांश
215
विभक्ति वाली क्रिया के मुहावरे
216
109
क्रिया के हो रह मे अन्त होने वाले मुहावरे
218
110
कहावते
220
सामान उच्चारण वाले शब्द
226
112
सातवाँ भाग (पत्र बातचीत कहानियाँ आदि) सुवाणी
227
113
पत्र सालगिरद्द का निमन्त्रण
229
114
रुपयों की मांग छूटी के लिए
230
115
पुस्तके मंगवाना
232
116
चन्द भेजना
234
117
पुस्तके भिजवाने के लिए
236
चीजे मंगवाने के लिए
238
पत्र का पता बदलाने
240
120
चेक की जमा रकम
242
रकम जमा करना
224
कर्ज लेने का आवेदन
246
123
दर्जी की नौकरी के लिए आवेदन
248
प्रमुख रसोइये के लिए आवेदन
250
125
तार
252
बातचीतन मैं दर्जी बनूंगा
254
127
होशियार लड़का
256
अरे ओ कूली
258
129
तुम्हारा क्या विचार है
260
डाक घर
262
131
रेलगाड़ी में
264
132
उपग्रह
266
सब्जी मंडी
268
134
डाक्टर के साथ
270
135
संगीत सम्मेलन
272
136
रश्मी रशमी भवन
274
हवाई अड्डे पर
276
जलपान ग्रह में
278
बचत बैंक खाता
280
कहानियाँ: रेल गाड़ी में एक बूढ़ी स्त्री
282
141
चतुर चेला
284
142
मुझ से बड़ा
286
तीन चौर
288
144
ब्रहामण का स्वप्न
290
145
तुम मेरे परमात्मा हो
294
146
शेर बनाने वाले
298
147
कहानी अंश: क्या मैं अस्वस्थ है
304
148
क्या हो गया हैं?
306
वह एक स्त्री है
308
चल बसी
310
151
Abbreviations
312
152
Life of my life
320
For privacy concerns, please view our Privacy Policy
Hindu ( हिंदू धर्म ) (12493)
Tantra ( तन्त्र ) (986)
Vedas ( वेद ) (705)
Ayurveda ( आयुर्वेद ) (1890)
Chaukhamba | चौखंबा (3352)
Jyotish ( ज्योतिष ) (1444)
Yoga ( योग ) (1093)
Ramayana ( रामायण ) (1390)
Gita Press ( गीता प्रेस ) (731)
Sahitya ( साहित्य ) (23046)
History ( इतिहास ) (8221)
Philosophy ( दर्शन ) (3383)
Santvani ( सन्त वाणी ) (2532)
Vedanta ( वेदांत ) (121)
Send as free online greeting card
Email a Friend
Manage Wishlist