मेरे अनुरोध पर शौकत अली खां एडवोकेट ने रामपुर स्टेट के इतिहास पर महत्त्वपूर्ण शोध कारनामा अन्जाम दिया है। यद्यपि लेखक विधि विशेषज्ञ हैं और वकालत में व्यस्त रहते है तथापि रामपुर की सांस्कृतिक धरोहर के उत्तराधिकारी के हैसियत से उन्होंने साहित्य प्रेम तथा अध्ययन की अलख प्रज्जवलित रखी। अग्रतर; इतिहास से अपनी अभिरूचि के फलस्वरूप उन्होंने इतिहास लेखन से सम्बंधित विज्ञानपरक आधुनिक अन्वेषण पद्धति और आयामों को भी आत्मसात किया जैसा कि इस पुस्तक के अध्ययन से विदित होता है। रूहेला शासकों ने अपनी शासन प्रणाली को प्रखर बनाने, नैतिक मूल्यों की अवधारणा को प्रतिस्थापित करने, प्रेम और सहनशीलता को अंगीकृत करने तथा अन्य साम्प्रदायों विशेषकर हिन्दुओं से आत्मीय समन्वय और सहअस्तित्व संचारित करने में जो गाम्भीर्य और उन्मुक्ता दर्शायी, वह अनुपम है।
काफी समय से मुझे इस आभाव की अनुभूति हो रही थी कि रामपुर के इतिहासकार नज्मुल गनी खां के बाद से रामपुर स्टेट के इतिहास पर कोई कार्य नहीं हुआ। अतः नवाब हामिद अली खां के अन्तिम युग और उनके उत्तराधिकारी नवाब रज़ा अली खां के समग्र युग पर इतिहास लेखन की आवश्यकता है जिससे रामपुर स्टेट का इतिहास सम्पूर्ण हो सके। यह कहना समिचीन है कि नज्मुल ग़नी खां की इतिहास पुस्तक "अख़्बारूल सनादीद" सरकारी इतिहास है। उक्त पुस्तक के लेखक इतिहास की महत्वपूर्ण घटनाओं का तटस्थ निरूपण करने में विफल रहे। तत्कालीन शासक के अक्रोश की आंशका अथवा पारितोष की प्रत्याशा घटनाओं के सत्यार्थ विश्लेषण में अवरोधक रही। इसके विपरीत शौकत अली खां ने अथक प्रयास व परिश्रम से प्रमाण व साध्य एकत्रित करके समस्त घटनाक्रम का अपक्षपातपूर्ण, पूर्वाग्रहरहित तथा निर्बाध वृतान्त प्रस्तुत किया है। इस कार्य में उन्होंने जिस योग्यता, गम्भीरता तथा मनोयोग का परिचय दिया है वह प्रशंसनीय है। पुस्तक में नवाब रज़ा अली खां के सुधारात्मक उपायों का विवरण जिसके द्वारा नवाबी प्रशासन में महत्वपूर्ण परिवर्तन हुए, आधुनिक युग का शुभारम्भ हुआ, कला कौशल की प्रगति तथा कल-कारखानों की स्थापना हुई, स्थानीय जनता को रोज़गार प्राप्त हुआ और स्टेट में समृद्धि और सम्पन्नता के द्वार खुले, ऐतिहासिक महत्व रखता है।
Hindu (हिंदू धर्म) (12765)
Tantra (तन्त्र) (1023)
Vedas (वेद) (706)
Ayurveda (आयुर्वेद) (1916)
Chaukhamba | चौखंबा (3358)
Jyotish (ज्योतिष) (1477)
Yoga (योग) (1105)
Ramayana (रामायण) (1386)
Gita Press (गीता प्रेस) (729)
Sahitya (साहित्य) (23281)
History (इतिहास) (8314)
Philosophy (दर्शन) (3429)
Santvani (सन्त वाणी) (2586)
Vedanta (वेदांत) (122)
Send as free online greeting card
Email a Friend
Manage Wishlist